4,000 mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ LG Q51, जाने कीमत

4,000 mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ LG Q51

LG के नए हैंडसेट LG Q51 को दक्षिण कोरिया में लॉन्च किया गया है।  एलजी का यह स्मार्टफोन 6.5 इंच के फुल-विज़न डिस्प्ले के साथ आता है. LG Q51 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। फोन में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं।

LG Q51 की कीमत KRW 317,000 (लगभग 18,700 रुपये) है। LG का यह फोन फिलहाल उसके घरेलू मार्केट में ही उपलब्ध है। इसे भारत लाए जाने के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

LG Q51 को एलजी की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। LG Q51 में 6.5 इंच का डिस्प्ले है। इसमें आपको 2.0 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर भी मिलेगा। यह एचडी+ रिजॉल्यूशन के साथ आता है। LG Q51 में 3 जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गयी है. LG Q51 में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। इसमें अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। साथ में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी मौज़ूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग की ज़िम्मेदारी 13 मेगापिक्सल के कैमरे पर होगी। इसमें 4,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है.

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/3ceDcXu
via IFTTT