इंदौर। वेलेंटाइन वीक में अफेयर्स के बीच चलने वाले विवाद को लेकर कई सारी घटनाएं सामने आ रही है। आईपीएस कॉलेज में आर्किटेक्चर की छात्रा ने अपने बॉयफ्रेंड के रूम में उसी की शर्ट से फांसी का फंदा बनाया और झूल गई। छात्रा की मौत हो गई।
कालापीपल के प्रॉपर्टी ब्रोकर की बेटी है
तिलक नगर पुलिस के एसआई गुलाब सिंह रावत के अनुसार मूल रूप से कालापीपल में रहने वाली 22 वर्षीय छात्रा ने अपने बॉय फ्रेंड के शुभ लाभ वैली स्थित फ्लैट नंबर 303 में फांसी लगा ली। छात्रा दो साल पहले इंदौर आई थी और फिलहाल ओल्ड पलासिया स्थित मालवा टॉवर में रहती थी। उसके पिता प्रापर्टी ब्रोकर हैं।
बर्थडे पार्टी में हुआ था विवाद
बताया जा रहा है कि वह शुक्रवार रात को अपने बॉय फ्रेंड के साथ भंवरकुआं क्षेत्र में किसी की बर्थडे पार्टी में गई थी। वहां भी दोनों का विवाद हुआ था। इसके बाद वह प्रेमी के रूम पर आई थी। सुबह उसने पिछले कमरे में जाकर प्रेमी की शर्ट से फांसी लगा ली।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2S9dv2z
Social Plugin