राकेश यादव, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर बीकेपी महाविद्यालय देवरी के शिवरार्थी छात्र-छात्राओं द्वारा गोद ग्राम ससना कंजेरा में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया एवं बेलाताल स्वच्छता समिति दमोह एवं देवर्षा कंफर्ट समिति सागर द्वारा प्रदत्त कपड़े की थैले ग्राम वासियों में वितरित किए गए एवं प्लास्टिक यूज न करने का आग्रह किया गया। शिवरार्थी छात्र-छात्राओं को शिविर परिसर में ग्राम ससना के वरिष्ठ नागरिक एवं देवरी नगर से पधारे वकील संजय चौरसिया, साथ में महाविद्यालय के संचालक डॉक्टर अवनीश मिश्रा द्वारा थैले प्रदान किए गए सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग न करने का संकल्प लिया गया भोजन अवकाश के उपरांत शिविर परिसर की गोबर से लिपाई पुताई की गई, शिविर प्रभारी श्री संतोष तिवारी एवं अंजू पाठक द्वारा कल शिविर के समापन समारोह कार्यक्रम की रूपरेखा बताई गई।
from New India Times https://ift.tt/39hdX4I
Social Plugin