IFL HOUSING के डायरेक्टर GAURAV SURI की इंदौर में मौत | INDORE NEWS

इंदौर। IFL HOUSING FINANCE LIMITED के director GAURAV SURI की इंदौर में संदिग्ध मौत हो गई। गौरव सूरी अपनी कंपनी के Managing Director GOPAL BANSAL के साथ इंदौर ब्रांच की विजिट करने आए थे। गौरव सूरी कंपनी के को-फाउंडर भी थे।

लसूड़िया पुलिस के अनुसार अमृतसर निवासी 42 वर्षीय गौरव पिता निरेंदर सूरी की गुरुवार को शालीमार टाउनशिप में स्थित एक गेस्ट हाउस में संदिग्ध हालत में मौत हो गई। साथी गोपाल बंसल ने बताया कि उन दोनों की दिल्ली की आईएफा हाउसिंग फाइनेंस कंपनी में पार्टनरी थी। वे इंदौर ब्रांच में दो दिन पहले विजिट पर आए थे। गुरुवार शाम को फ्लाइट से लौटना था। दोनों अलग-अलग कमरों में रुके थे। 

सुबह गोपाल ने देखा कि सूरी नहीं उठे तो वे दरवाजा बजाने लगे। जब दरवाजा नहीं खोला तो तेजी से धक्का दिया। दरवाजा खुला और वे बेसुध मिले। तत्काल डॉक्टरों को सूचना दी। डॉक्टरों की टीम ने गेस्ट हाउस में आकर उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि परिजन को अभी कोई शंका नहीं है। प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक से मौत मानी जा रही है। फिलहाल पीएम रिपोर्ट के बाद जांच की दिशा पूरी होगी।


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2ujteDl