IAS अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट तैयार, कमलनाथ के इशारे का इंतजार | MP NEWS

भोपाल। हाल ही में मध्य प्रदेश के गृह विभाग ने 52 आईपीएस अफसरों का तबादला किया है। अब भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट तैयार कर ली गई है। सीएम कमलनाथ का इशारा मिलते ही यह लिस्ट ऑफीशियली अनाउंस कर दी जाएगी। बताया जा रहा है कि इस लिस्ट में सीनियर आईएएस अफसरों के अलावा कुछ कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत और नगर निगम के कमिश्नर भी शामिल है। 

बीएल कांता राव रिलीव, नीलम राव के आदेश रोके

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रहे चुनाव आयोग के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव को शासन ने रिलीव कर दिया। आयोग के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अरुण तोमर को सीईओ का प्रभार सौंप दिया है। प्रमुख सचिव नीलम शमी राव भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रही हैं, लेकिन उन्हें फिलहाल रिलीव नहीं किया है। 

नगरीय निकाय चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की तैयारियां बहुत पहले से चल रही थी। ऐसे अफसर जिनकी मंत्रियों से पटरी नहीं बैठ रही उनकी भी अदला-बदली की जाना है। इसके अलावा जिन कलेक्टरों की शिकायतें और आपत्तिजनक गतिविधियां नोटिस में आई है उन्हें लूप लाइन में डाला जा सकता है।


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2uDM5sQ