Honor ने भारत में Honor Magic Watch स्मार्टवॉच को सस्ता करने का फैसला किया है। Honor Magic Watch को बीते साल जनवरी महीने में 14,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। कीमत में कटौती के बाद हॉनर मैजिक वॉच ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर 7,999 रुपये में मिल रहा है.
हॉनर मैजिक वॉच 1.2 इंच के एमोलेड डिस्प्ले है। इसका रिजॉल्यूशन 390 x 390 पिक्सल है। यह स्मार्टवॉच एंड्रॉयड और आईओएस फोन के साथ चलेगा। इसके बारे में सिंगल चार्ज में 7 दिनों तक चलने का दावा है।
हॉनर मैजिक वॉच वायरलेस पेयरिंग के लिए ब्लूटूथ 4.2 एलई है। इसमें तीन सेटेलाइट पोज़ीशनिंग GPS, GLONASS और Galileo के लिए सपोर्ट है। फिटनेस से संबंधित फीचर्स की बात करें तो हॉनर मैजिक वॉच वर्कआउट, स्विंमिंग और साइकलिंग को रिकॉर्ड कर सकता है। यह 24x7 हार्ट रेट ट्रैकिंग और नींद पर नज़र रखने वाले फीचर्स के साथ आता है।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/38hPzQj
via
IFTTT
Social Plugin