भोपाल के कारोबारी अशोक नंदा के खिलाफ FIR दर्ज | Ashok Nanda director of IPS School

INTERNATIONAL PUBLIC SCHOOL PRIVATE LIMITED


भोपाल। भोपाल के प्रतिष्ठित कारोबारी एवं आईपीएस स्कूल के डायरेक्टर अशोक नंदा के खिलाफ मध्य प्रदेश की आर्थिक अपराध शाखा में मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि अशोक नंदा ने मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग से सप्लाई के आर्डर लिए और यह फंड फर्जी कंपनियों में ट्रांसफर कर दिया। EOW का कहना है कि करीब ₹50 करोड़ का घोटाला है। इसमें स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी भी जांच की जद में आएंगे।

EOW की ओर से बताया गया आएगी कारोबारी अशोक नंदा द्वारा नेप्च्यून रेमेडीज (neptune remedies), नेताम इंडस्ट्रीज (netam industries) और छत्तीसगढ़ फार्मास्युटिकल्स (chhattisgarh pharmaceuticals) के नाम से फर्म खोली गई थी। इन फर्मों ने 2004 से 2008 के बीच स्वास्थ्य विभाग से सप्लाई ऑर्डर प्राप्त किए थे। 

इसकी राशि तीनों कंपनियों के अकाउंट में जमा करने के बाद कोलकाता स्थित फर्जी कंपनियों के खातों में ट्रांसफर की गई थी। तीनों कंपनियों का संचालन नंदा द्वारा किया जा रहा था। कंपनियां वाणिज्यिक कर विभाग में रजिस्टर्ड नहीं थीं। 


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2SSa8fT