यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

मुस्लिम महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान खान और राष्ट्रीय प्रमुख फरहीन यूनुस शेख ने राजस्थान मदरसा पैरा टीचर्स, पैरा टीचर्स और शिक्षा कर्मियों के समर्थन हेतु मुस्लिम महासभा की 7 सदस्यों का एक प्रतिनधिमण्डल मंडल गठित किया जो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलकर राजस्थान के मदरसा पैरा टीचर्स और पैरा टीचर्स व शिक्षक कर्मियों की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से जल्द मिलेगा। राष्ट्रीय सचिव एन डी कादरी के अनुसार मुख्यमंत्री ने अपने बजट में इस बार भी पैरा टीचर्स की मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जिससे मुस्लिम महासभा और मुस्लिम समाज में रोष है जबकि मुख्यमंत्री के चुनावी घोषणा पत्र में मदरसा पैरा टीचर्स को लेकर बड़ी बड़ी बातें की गई थी जो कि सिर्फ वोटों की राजनीति तक ही सीमित होकर रह गई है, इसी मांगों को मनवाने के लिए मुस्लिम महासभा के शीर्ष पदाधिकारियों ने राजस्थान में एक प्रतिनिधिमंडल बनाय है जिसमें बीकानेर निवासी एन डी कादरी अध्यक्ष, सेलुम्बर के हबीबुर्रहमान सलाहकार, सलीम खान अल्ताफ खान उदयपुर, आरिफ अली चित्तौड़गढ़, इंसाफ अली शोरगर के केकडी अजमेर, आबिद अली डुंगरपुर को सदस्य बनाया गया है जो शीघ्र ही मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें अपने चुनावी घोषणा पत्र की याद दिलाकर पैरा टीचर्स की मांगों को मनवाने की पूरी कोशिश करेंगे।
from New India Times https://ift.tt/2I4G6Ap
Social Plugin