न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम को वनडे सीरीज में करारी हार का सामना करना पड़ा। सिर्फ पहले मैच में ही भारतीय टीम के धुरंधरों ने लड़ने का जज्बा दिखाया। इसके बाद दोनों ही मैच न्यूजीलैंड से भारतीय टीम बुरी तरह हार गई। अब इस सीरीज में टीम इंडिया की कई कमियां नज़र आई। जिसमें फील्डिंग अहम रही। इस सीरीज के बाद अब दिग्गज़ खिलाड़ी केदार जाधव का करियर ही ख़त्म होने को रहा हैं। जल्द ही केदार के संन्यास का भी एलान होने जा रहा हैं।
अब टी-20 सीरीज में तो भारतीय टीम दमदार रही। लेकिन वनडे सीरीज में कीवियों ने भारत को बुरी तरह कुचल दिया। अब वनडे सीरीज के दो मैचों में चौंकाने वाला फैसला केदार जाधव रहा। मनीष पांडे और शिवम दुबे के होने बावजूद भी केदार को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया। लेकिन इन दोनों ही मैचों में केदार जाधव वे निराश किया। लेकिन तीसरे मैच में केदार को बाहर कर दिया। लेकिन अब खबर ये हैं की केदार की टीम इंडिया के हमेशा के लिए छुट्टी होने वाली हैं।
मैच के बाद शास्त्री ने कहा की अब वक्त आ गया हैं। हमें आगे देखना हैं। इस बार हमें बड़े और कड़े फैसले लेने होंगे। फिलहाल भारतीय टीम में ऐसा खिलाड़ी नहीं की उसकी उम्र निकल रही हैं। फिलहाल केदार जाधव ही 35 के करीब आ चुके हैं। अब केदार को टीम में जगह नहीं मिलेगी। अब ये बिलकुल पक्का हैं। गौरतलब हैं की कोहली अब उनसे गेंदबाज़ी भी नहीं कराते और बल्लेबाज़ी भी छठे नंबर के तौर पर ताबड़तोड़ नहीं हैं। ऐसे में जाधव बाहर होने के बाद संन्यास का एलान भी कर सकते हैं क्योंकि वे सिर्फ वनडे मैचों के लिए खेलते हैं।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2vsNtib
via
IFTTT
Social Plugin