राकेश यादव, सागर (मप्र), NIT:

धानुक समाज की उपस्थिति के बगैर कोई कार्य संपन्न नहीं होता, उक्त विचार प्रदेश के कुटीर ग्रामोद्योग, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हर्ष यादव ने रविन्द्र भवन में आयोजित बुन्देलखण्ड धानुक समाज संगठन के शपथ ग्रहण समारोह में व्यक्त किए। इस अवसर पर समाज के नव-नियुक्त कार्यकारिणी को शपथ भी दिलाई गई।

इस अवसर पर सागर के पूर्व सांसद आनंद अहिरवार, श्रीमती रेखा चौधरी, संदीप सबलोक, श्रीमती चंदा बेन, जतिन चौकसे, मुन्ना चौबे, नव नियुक्त अध्यक्ष बृजेश बेन, सचिव हनी बेलिया, बेनी प्रसाद धानुक, महेश जाटव, सहित समाज के माते मुखिया सहित समाज जन मौजूद थे।

मंत्री हर्ष यादव ने कहा कि बच्चे का जन्म जब होता है तब मां का स्पर्श नवजात शिशु को बाद में किन्तु दाई मां का स्पर्श प्रथम होता है इसलिए इस समाज की बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि दाई मां का स्पर्श भी बच्चे को नया जन्म देता है। उन्होंने कहा कि धानुक समाज की उपस्थिति जन्मकाल से लेकर मृत्युकाल तक होती है। उन्होंने कहा कि यह समाज विवादरहित समाज है और इनको समाज की मुख्यधारा में जोड़ने का कार्य हमारी सरकार कर रही है।

मंत्री हर्ष यादव ने सागर में बैण्ड बाजा प्रशिक्षण स्कूल खोलने के सरकार ने प्रयास शुरू कर दिए हैं और शीघ्र ही मुख्यमंत्री कमलनाथ इसकी घोषणा करेंगे। उन्होंने समाज की मांग पर पर्याप्त मात्रा में बांस उपलब्ध कराने की भी घोषणा की। साथ ही समाज के लिए 5 लाख रूपये सामुदायिक भवन बनाने के लिए स्वीकृति प्रदान की। उनहोंने समाज के माते मुखियां को समाज को संगठित कर आगे बढ़ने के लिए कहा। साथ ही नव नियुक्त कार्यकारिणी को मन, वचन और कर्म से अपने दायित्वों को पूर्ण करने के लिए भी कहा। इस के पूर्व सांसद आनंद अहिरवार, श्रीमती रेखा चौधरी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। समाज के नव नियुक्त बृजेश बेन ने नव गठित कार्यकारिणी के साथ समाज के दायित्व पूर्ण करने की शपथ ली। कार्यक्रम का संचालन सचिन पढ़ोले ने किया।
from New India Times https://ift.tt/3c0KL40
Social Plugin