भारतीय जनता पार्टी को दिल्ली में करारी हार का सामना करना पड़ा है आपको बता दें कि एक बार फिर से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है। भाजपा की करारी हार के बाद उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है जिसके बाद जनता में खुशी की लहर देखने को मिल रही है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद भी देश में बेरोजगारी दर बढ़ी है। एनआरसीबी द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार हर दो-तीन घंटे में बेरोजगार लोग खुदकुशी कर रहे हैं, साल 2018 में 12,936 लोगों ने बेरोजगारी से आहत होकर आत्महत्या की है और यह आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है।
आपको बताते हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ी योजना का ऐलान किया है, जिसे सुनकर हर युवा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ जरुर करेंगे। दरअसल बात यह है कि उत्तर प्रदेश सरकार एक इंटर्नशिप स्कीम लेकर आ रही है, जिसके तहत 6 महीने और 1 साल की इंटर्नशिप करने पर हर युवा को मानदेय के रूप में ₹2500 प्रति महीने दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए उन्होंने बताया है कि "इंटरव्यू प्रक्रिया को खत्म करके सीधे रोजगार देने की परंपरा शुरू की जाएगी, पहले वाली सरकारें 5 साल में भी इतने रोजगार नहीं दे पाई थी, जितने हमने 3 साल में ही दे दिए हैं।"
उन्होंने यह भी कहा कि "आने वाले 3 साल में लगभग हर कस्बे में एक आईटीआई और कौशल केंद्र खोला जाएगा।" मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे यह भी बताया कि "पुलिस ने महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए हमारी सरकार प्रयास कर रही है और पुलिस भर्ती में 20 फ़ीसदी स्थान बालिकाओं को दिया जाएगा।"
(Source: amarujala)
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/3bCfe8s
via IFTTT

Social Plugin