फराज़ अंसारी, ब्यूरो चीफ, बहराइच (यूपी), NIT:

बहराइच में फार्मेसी के एक छात्र की लाश संदिग्ध अवस्था में बरामद हुई है जिसके शरीर पर जख्म के निशान हैं। लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
मिली जानकारी के अनुसार बहराइच शहर के छावनी इलाके में शुभम इलेक्ट्रिक के मालिक संतोष कुमार का लड़का विगत सुबह 11:00 बजे अपने घर से कॉलेज जाने के लिए निकला था जो फार्मेसी का छात्र था और देर रात तक वापस नहीं आया। लड़के के पिता संतोष कुमार के जानकारी करने पर फोन पर यह जानकारी मिली कि वह किसी एक अन्य व्यक्ति के साथ में है और हुजूरपुर जा रहा है उसके बाद रात 2:00 बजे से लड़के सानू का मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा और फिर सुबह फोन आया कि आकर लाश की शिनाख्त कर लीजिए शायद यह आपका बेटा हो सकता है फिर परिजन उस स्थान पर पहुंचे जहां पर लड़के शिवा की लाश थी जिसकी गर्दन और शरीर पर चोट के निशान थे जिससे यह सब पता चलता है कि लड़के का कत्ल किया गया है। परिजनों ने बताया कि कल रात उनके लड़के शिवा के साथ उत्कर्ष तिवारी नाम का व्यक्ति था और उनको शक ही नहीं पूरा यकीन है की उनके लड़के की मौत के पीछे उत्कर्ष तिवारी का ही हाथ है। लेकिन देखने वाली बात यह होगी की पुलिस क्या खुलासा करती है।
from New India Times https://ift.tt/2OWFMYc
Social Plugin