भोपाल रेलवे स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज का एक हिस्सा अचानक गिरा, आधा दर्जन से अधिक लोग हुए घायल

अबरार अहमद खान/मुकीज खान, भोपाल (मप्र), NIT:

भोपाल रेलवे स्टेशन पर आज सुबह 9 बजे उस वक़्त भगदड़ मच गई जब प्लेट फार्म नंबर 2 और 3 को जोड़ने वाला फुटओवर ब्रिज का एक हिस्सा अचानक नीचे गिर गया। बताया जा रहा है कि इस हादसे में आधे दर्जन से ज़्यादा लोग घायल हुऐ हैं।

उपचार के लिए घायलों को हमीदिया एवं रेलवे के निशातपुरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना में रेलवे की बड़ी लापरवाही समाने आ रही है। कई लोगों का कहना है कि ब्रिज के जर्जर होने की शिकायत कई अधिकारियों से की गई थी लेकिन इसे सुधारने के लिए कोई काम नहीं किया गया और अब यह हादसा हो गया।

जिस प्लेटफार्म पर ब्रिज गिरा है वहां से ट्रेनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। भोपाल रेलवे स्टेशन पर एसडीआरएफ की टीम बुलाया गया है। यहां डीआरएम सहित आरपीएफ, जीआरपी के अधिकारी मौजूद हैं।
वहीं मध्य प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने हादसे पर कहा कि घायलों के इलाज की व्यवस्था की गई है। इस मामले में मध्य प्रदेश सरकार रेल मंत्रालय को पत्र लिखकर सभी रेलवे ब्रिजों की जांच करने की मांग करेगी।



from New India Times https://ift.tt/31RxVQQ