दिल्ली हिंसा से नाराज हुई इस अभिनेत्री ने बीजेपी अध्यक्ष को भेजा अपना स्तीफा


हाल ही में दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर बंगाल की एक महिला नेता ने बीजेपी को छोड़ने का फैसला कर लिया है. इस अभिनेत्री का नाम सुभद्र मुखर्जी है. सुभद्र मुखर्जी बंगाल मशहूर अभिनेत्री हैं. सुभद्र मुखर्जी ने साल 2013 में भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन की थी.

सुभद्र मुखर्जी ने अपना स्तीफा बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष को इस्तीफा भेज दिया है. पत्रकारों से बात करते हुए सुभद्र मुखर्जी ने कहा - "मैंने बहुत ही उम्मीदों के साथ पार्टी ज्वाइन की थी. लेकिन हाल ही में हुई दिल्ली में हुई हिंसा, माहौल में हिंसा और घृणा देख मैं बहुत ही अपसेट हूं" . 

सुभद्र मुखर्जी ने कहा, ' धर्म के नाम पर भाई को एक दूसरे का गला क्यों काट रहे हैं? मैं 40 लोगों की मौत के बाद बहुत ही ज्यादा व्याकुल थी.


from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2uG7bXu
via IFTTT