ग्राम पंचायत सिलारी में हो रहा है गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण

त्रिवेंद्र जाट, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

देेवरी जनपद पंचायत के अन्तर्गत आने वाली पंचायत सिलारी में पंचायत द्वारा जवाहर लोधी के यहाँ से लेकर कुंदन सेन के यहां तक जो सडक निर्माण किया जा रहा है उसमें मानक को दरकिनार कर निर्माण कार्य चल रहा है।

बताया गया है कि लाखों रुपये की लागत से हो रहा यह सड़क निर्माण कार्य गुणवत्ताहीन किया जा रहा है व शासन की पूरी राशि भ्रष्ट्राचार की भेंट चढ चुकी है। निर्माण कार्य मै न वाटर पनी लगाई गई न ही बाइे ब्रेटर चलाया गया, थर्मा कॉल का भी उपयोग नही किया गया साथ निर्माण कार्य मै बारीक डस्त व कम मात्रा में सीमेन्ट का उपयोग किया गया है। सड़क की मोटाई भी कम रखी गई है, पूरी नियत मोटाई से पतली ढाली गई है और शासन की पूरी राशि को भ्रष्ट्राचार की भेंट चढाया गया है। ऐसा ही मामला पंचायत में आगनवाडी भवन का है जो कि करीब तीन साल से अधूरा निर्माण कार्य पड़ा है आज तक पूरा निर्माण नही किया गया न ही आंगनवाडी भवन पूरा बन पा रहा है और पंचायत द्वारा भवन की पूरी राशि निकाल ली गई है।



from New India Times https://ift.tt/2HvXGNu