इम्तियाज़ चिश्ती, ब्यूरो चीफ, दमोह (मप्र), NIT:

केंद्र सरकार द्वारा लाया जा रहा नागरिकता कानून सीएए और एनआरसी के खिलाफ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है जिसमें महिलाएं और पुरुष वर्ग सड़कों पर आकर विरोध कर रहे हैं। दमोह में भी लगातार एक माह से महिलाएं नागरिकता क़ानून के खुलाफ़ बीच मैदान में तम्बू लगाकर बैठी हैं और इनके विरोध करने का अंदाज सबसे जुदा है। वीडियो जमकर वायरल हो रहे है। दिल्ली के शाहीनबाग़ से दमोह के शाहीन बाग़ तक सिर्फ और सिर्फ इंक्लाब-इंक़लाब के नारे गूंज रहे हैं। मध्यप्रदेश के दमोह का मुर्शिद बाबा का मैदान अब शाहीनबाग़ में तब्दील हो गया है। यहाँ भी बीते एक माह से लगातार नागरिकता क़ानून सीएए और एनआरसी का विरोध जारी है।

यहां पर दिन में महिलाएं विरोध करने के लिये बैठती है तो शाम होते ही पुरुष वर्ग मोर्चा संभाल लेते हैं। महिलाएं ना सिर्फ विरोध जताती हैं बल्कि मंच से बाकायदा संबोधित करते हुए सरकार पर जमकर तंज भी कसती हैं। सैकड़ों की संख्या में यहां वो महिलाएँ विरोध प्रदर्शन का हिस्सा बनी है जिन्होंने इस तरह के प्रदर्शनों में कभी हिस्सा नहीं लिया। इनकी मानें तो ये अपने हक़ के लिए यहां बैठी हैं और तब तक बैठी रहेगी जबतक सरकार क़ानून वापस नहीं लेती। साथ ही इनके द्वारा लगाए जा रहे नारे भी जमकर वायरल हो रहे हैं। आप भी सुनिये इस लड़की के दिल को छू लेने वाले नारे इनके द्वारा लगाए जा रहे नारों के वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं। दमोह का मुर्शिद बाबा मैदान अब शाहीनबाग़ में तब्दील हो गया है। आंदोलन में समाज की वरिष्ठ महिलाओं ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि ये कानून देश को बाँटने वाला क़ानून है जिसे हम लागू नहीं होने देंगे।
from New India Times https://ift.tt/2HMA47h
Social Plugin