भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की राजश्री होटल में उत्तर प्रदेश के एक युवक की पंखे से लटकी हुई लाश मिली है। होटल मैनेजर का कहना है कि कमरा अंदर से बंद था। युवक ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मंगलवारा थाना पुलिस के मुताबिक सागर मिश्रा पुत्र रामप्रसाद मिश्रा (25) ग्राम हंसीपर्जी मानदाता प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। वह छह फरवरी को भोपाल पहुंचा था। वह अल्पना टॉकीज के पास स्थित राजश्री होटल के कमरा नंबर 107 में ठहरा था। उसने बताया था कि वह भोपाल में पर्यटन के लिए आया है। होटल मैनेजर ने बताया कि सोमवार को सुबह सफाई कर्मचारी ने कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन सागर ने दरवाजा नहीं खोला। बहुत कोशिश के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो कर्मचारी ने होटल मैनेजर विकास बुंदेला को जानकारी दी।
मैनेजर ने दरवाजे में छेद कर झांका तो सागर पंखे से फांसी के फंदे पर लटका मिला। मृतक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। मंगलवार को उनके भोपाल पहुंचने पर पीएम कराकर शव उनके सुपर्द किया जाएगा।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2tLTKos

Social Plugin