3 मार्च को इंडिया में लॉन्च होंगे Vivo V19 और Vivo V19 Pro

3 मार्च को इंडिया में लॉन्च होंगे Vivo V19 और Vivo V19 Pro

91मोबाइल्स को सूत्रों के हवाले से खबर लिखी है कि वीवो वी सीरीज़ के आगामी स्मार्टफोन Vivo V19 और Vivo V19 Pro इसी महीने की 15 तरीख से इंडियन मार्केट में प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। 15 फरवरी को प्री-बुकिंग शुरू होने के बाद वीवो मार्च के पहले हफ्ते में ही इन दोनों स्मार्टफोंस को बाजार में उतार देगी और Vivo V19 और Vivo V19 Pro स्मार्टफोन 3 मार्च को इंडिया में लॉन्च कर दिए जाएंगे।


Vivo V19 सीरीज़ के स्मार्टफोन डुअल पंच-होल डिसप्ले सपोर्ट करेंगे। वीवो वी19 सीरीज़ के सभी फोन वेरिएंट्स की कीमत 20,000 रुपये से लेकर 30,000 रुपये के बीच होगी। वहीं सीरीज़ के फोन ऑनलाइन व ऑफलाईन दोनों प्लेटफॉर्म पर सेल के लिए उपलब्ध होंगे।

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2vZPrGO
via IFTTT