अतीश दीपंकर, ब्यूरो चीफ, बिहार (पटना), NIT:

बिहार के भागलपुर जिले के कहलगांव कोल्ड स्टोरेज के निकट दो दिवसीय श्री श्याम बसंत महोत्सव धूम-धाम से संपन्न हो गया।
श्री श्याम बसंत महोत्सव में भव्य दरबार, अखंड ज्योति, श्री श्याम रसोई, 56 भोग, विशाल मंच,भव्य पंडाल, एवं रंग-बिरंगी लाइटों, फूलों से सजाया गया था। जो देखते बन रहा था। इस अवसर पर फूलों की वर्षा भी की गई।
कार्यक्रम में देश के जाने-माने भजन गायक- गायिका ने अपने सुरीली आवाज से भक्तों के बीच श्याम के रंगों में डुबो दिये।
कोलकाता के गायक पारस बरड़िया, समस्तीपुर की रशिम शर्मा, कटिहार के अभिषेक शर्मा सहित कई भजन गायक- गायिका एवं आयोजन समिति के लोगो एवं अन्य लोगों ने श्री श्याम भजन प्रस्तुत किए।
नृत्य -नाटिका कोलकाता के एंजेल डांस ग्रुप द्वारा प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर कहलगांव विधायक सदानंद सिह,जय प्रकाश सिंह,महोत्सव के संयोजक मनोज संथालिया, महेश संथालिया, राजेश संथालिया, सुशील चमडिया, वकील चौधरी, अमीत चौधरी, श्याम बिहारी, श्रवण चमरिया, बास्की संथालिया, लट्टू शर्मा, गोपाल मारोदिया, संदीप रुंगटा सहित हजारों महिला-पुरुष , बच्चे ने भाग लिया एवं श्री खाटू नरेश श्याम बाबा के जयकारे लगाए।
महोत्सव के दूसरे और अंतिम दिन भंडारे का भी आयोजन किया गया। किसी प्रकार की कोई भी परेशानी ना हो इसके लिए पूरी व्यवस्था सुचारू रूप से की गई थी।
यह कार्यक्रम श्री श्याम बाल मंडल कहलगांव द्वारा आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम के पहले दिन शुरुआत में 56 भोग शोभा यात्रा निकाली गई थी, जो कि कहलगांव में इस तरह की पहली यात्रा थी।
यात्रा के बाद श्री खाटू नरेश श्याम बाबा की विधिवत पूजा- अर्चना शुरू की गई । 24 घंटे का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर महिला-पुरुष बच्चे सभी श्याम प्रेमियों ने श्याम गीतों पर खूब थिरके एवं मस्ती की।
कार्यक्रम के अंतिम दिन फागुन भजन गीतों पर गुलाल भी लगाए एवं उड़ाए गए।
उत्तरवाहिनी गंगा किनारे रचा- बसा ऐतिहासिक कहलगांव में मानो जैसे यह 2 दिन श्री खाटू नरेश श्याम बाबा के भजनों की गंगा बही जिसमे भक्तों ने खूब डुबकी लगाएं।
from New India Times https://ift.tt/2H6myey
Social Plugin