₹28,000 में लॉन्च होगा नया iPhone 9 स्मार्टफोन


एप्पल बेहद जल्द भारतीय मार्केट में एक नया आईफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। गौर करने वाली बात यह है कि एप्पल के इस नए आईफोन की कीमत एंड्राइड फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कीमत से भी कम कीमत पर लांच किया जाएगा। खबरों की मानें तो इस स्मार्टफोन को $399 में लांच किया जाएगा जो भारतीय रुपए में करीब ₹28000 के आसपास होती हैं। एप्पल के इस नए स्मार्टफोन को आईफोन 9 या आईफोन SE 2 के नाम से लांच किया जाएगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें iPhone SE 2 की जो तस्वीरें सामने आईं हैं उनमें iPhone 8 जैसे डिजाइन को देखा जा सकता है. यहां सिंगल रियर कैमरा, थिक बेजल्स और टच ID बटन नजर आ रहा है. iPhone SE 2 को iPhone 9 के नाम से उतारा जा सकता है. मिली जानकारी के मुताबिक इसमें 4.7-इंच IPS LCD रेटिना डिस्प्ले दिया जाएगा.

कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो iPhone SE 2 के रियर में सिंगल कैमरा सेटअप मौजूद होगा. चूंकि ये एक बजट स्टेटस वाला स्मार्टफोन होगा, ऐसे में इसके कैमरा हार्डवेयर iPhone XR से लिए जा सकते हैं. फ्रंट लुक की बात करें तो ये दिखने में iPhone 8 जैसा है. यहां थिक बेजल्स और सर्कुलर होम बटन देखा जा सकता है. यहीं टच ID फिंगरप्रिंट सेंसर भी एम्बेडेड मिलेगा. इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले 4.7-इंच IPS LCD डिस्प्ले होगा. यानी इसमें HD रिजोल्यूशन और 326ppi तक की पिक्सल डेनसिटी होगी.

जैसे कि हमने आपको पहले भी बताया कि ये स्मार्टफोन एक सस्ता फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा जो दुनिया का सबसे तेज चलने वाला फोन होगा क्योंकि IPhone SE 2 में A13 बायोनिक प्रोसेसर दिए जाने की जानकारी मिली है. यही प्रोसेसर iPhone 11 में भी मिलता है. फिलहाल इस अपकमिंग फोन के दूसरे स्पेसिफिकेशन्स जैसे- कैमरा रिजोल्यूशन या बैटरी कैपेसिटी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. हालांकि फोन के ग्लास बिल्ड होने से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि इसमें वायरलेस चार्जिंग दी जा सकती है.

कीमत और उपलब्धता की बात की जाए तो इस फोन की कीमत लगभग $399 डॉलर बताई जा रही है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत भारत में लगभग 30,000 हज़ार रुपए के आसपास हो सकती है।

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2uTcXVJ
via IFTTT