ऑफलाइन बाजार में Vivo ने Samsung को पछाड़ा


ऑफलाइन बाजार में अपनी धाक जमाने वाली चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने साउथ कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग को पीछे छोड़ दिया है।इस बात की जानकारी GfK की रिपोर्ट में आई है।

Vivo ने साल 2019 नंवबर में Samsung से ज्यादा स्मार्टफोन्स की बिक्री ऑफलाइन बाजार में की है। इंडिया में एंट्री के बाद से इसे वीवो की काफी बड़ी उपलब्धी मानी जा सकती है। डाटा के अनुसार वीवो का ऑफलाइन मार्केट शेयर अक्टूबर 2019 में 23 प्रतिशत था जो कि 2019 नवंबर में 24.7 प्रतिशत हो गया।


इसी समय के दौरान सैमसंग का मार्केट शेयर 24.7 प्रतिशत से 21.6 प्रतिशत पर पहुंचा। दूसरे ओर शाओमी 20.8 प्रतिशत से 21.5 प्रतिशत तक पहुंची।दूसरे बड़े ब्रांड की बात करें तो ओप्पो और रियलमी का मार्केट शेयर 16.5 प्रतिशत से गिरकर 16.3 प्रतिशत पर पहुंचा। हालांकि, बाकि के दो महीने में 5.7 प्रतिशत से 7 प्रतिशत का इजाफा देखा गया।
(सोर्स:91मोबाइल्स)

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/37siwbH
via IFTTT