दिल्ली चुनाव : बीजेपी के लिए एक और बुरी खबर, इस नेता को चुनाव आयोग ने थमाया नोटिस


चुनाव आयोग ने दिल्ली के हरि नगर से बीजेपी उम्मीदवार तजिंदर पाल सिंह बग्गा को उनके कैंपेन सॉन्ग के लिए नोटिस जारी किया है. उन्हें 48 घंटों के भीतर यह बताने के लिए कहा गया है कि गाने के खर्च की गणना क्यों नहीं की जानी चाहिए और उनके चुनाव खर्चों में जोड़ा जाना चाहिए.

‘बग्गा बग्गा हर जगह’ गाना ट्विटर पर अपलोड किया गया था और उनकी उम्मीदवारी की घोषणा के बाद कई व्हाट्सएप ग्रुप पर भेजा गया था. दो मिनट के इस सॉन्ग में भाजपा के उम्मीदवार को उस सरदार के रूप में दिखाया गया है जो देशद्रोहियों से लड़ता है.

गाने में बग्गा के कई कामों का भी जिक्र है. उन्हें राष्ट्रवादी के रूप में पेश किया गया है.नोटिस में यह भी कहा गया है कि अगर बग्गा निर्धारित समय के भीतर जवाब देने में विफल रहते हैं तो मीडिया प्रमाणन और निगरानी समिति का निर्णय इस विषय पर अंतिम होगा.

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2sWtkzW
via IFTTT