Samsung Galaxy S20 सीरीज के सभी फोन की स्पेसिफिकेशन्स हुईं लीक


Samsung की Galaxy S20 सीरीज को लेकर काफी समय से जानकारी सामने आ रही है। अब तक इस सीरीज के अंदर आने वाले फोन्स के रेंडर्स और कैमरा डीटेल्स ऑनलाइन सामने आ चुके हैं। अब सीरीज के अंदर पेश किए जाने वाले Galaxy S20, Galaxy S20+ और Galaxy S20 Ultra की स्पेसिफिकेशन्स सामने आई हैं।



Galaxy S20 सीरीज की स्पेसिफिकेशन्स MySmartPrice और टिप्सटर ईशान अग्रवाल की ओर से शेयर किए गए हैं। टिप्सटर की माने तो Galaxy S20 सीरीज के स्मार्टफोन्स की सेल 13 मार्च से शुरू हो सकती है। इसके अलावा सीरीज के अंदर आने वाले सभी डिवाइसेज में AKG-ट्यून्ड डॉल्बी एटमॉस स्पीकर दिया जाएगा।



Galaxy S20 में पावर बैकअप के लिए 4,000mAh की बैटरी 25W फास्ट चार्ज सपॉर्ट के साथ के साथ आएगी। वहीं, Galaxy S20+ में 4,500mAh की बैटरी दी जाएगी। इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए दोनों हैंडसेट में 12 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर और 64 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर होगा। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 10 एमपी कैमरा दिया जा सकता है।

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/3asF4LC
via IFTTT