Samsung Galaxy Note 10 Lite की भारतीय कीमत इंटरनेट पर लीक हो गई है। सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 फ्लैगशिप के इस कमज़ोर वेरिएंट को भारत में 35,990 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किए जाने की खबर है। सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट एस पेन के साथ आता है और इसमें तीन रियर कैमरे दिए गए हैं।
91Mobiles की रिपोर्ट के अनुसार Samsung Galaxy Note 10 Lite के 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 35,990 रुपये होगी। इसके 8 जीबी रैम मॉडल को 39,990 रुपये में बेचा जाएगा। याद रहे कि Samsung Galaxy Note 10 को भारतीय मार्केट में 69,999 रुपये की कीमत में उतारा गया था।
Samsung Galaxy Note 10 Lite specifications
सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट में 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1080 x 2400 पिक्सल) इनफिनिटी-ओ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 394 पिक्सल प्रति इंच है। सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, वर्गाकर कैमरा मॉड्यूल में। इसमें एफ/ 1.7 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का डुअल पिक्सल ऑटोफोकस प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा है। तीसरा सेंसर भी 12 मेगापिक्सल का है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन फीचर्स है। फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का सेंसर होगा। Galaxy Note 10 Lite की बैटरी 4,500 एमएएच की है।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2NbStxk
via IFTTT

Social Plugin