जल्द लॉन्च होने वाले हैं Samsung Galaxy A51 और A71

जल्द लॉन्च होने वाले हैं सैमसंग गैलेक्सी ए51 और ए71, जानिए इनके बारे में सब कुछ



सैमसंग भारत में इस साल 2020 में बजट सेगमेंट में कई स्मार्टफोन लॉन्च करेगा. ये फोन गैलेक्सी एम, ए और कंपनी की फ्लैगशिप सीरीज एस के हो सकते हैं. एस सीरीज और एम सीरीज के बारे में कई तरह की अफवाहें हैं. ताजा चर्चाओं के मुताबिक Samsung Galaxy A51 और A71 को भारत में जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है.


इन दोनों फोन्स की कीमत 20 हजार से कुछ अधिक होने वाली है.इन दोनों मॉडल्स को कंपनी ने वियतनाम में लॉन्च किया था लेकिन अब जल्द ही इन्हें भारतीय मार्केट में लॉन्च किए जाने की योजना है. एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक सैमसंग Samsung Galaxy A51 की कीमत 22990 होगी वहीं Samsung Galaxy A71 की कीमत 29990 होगी.

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2NafEs3
via IFTTT