स्वराज आंदोलन के अध्यक्ष योगेन्द्र यादव ने सोमवार को कहा कि जय प्रकाश व अन्ना आंदोलन से देश का तख्ता पलट गया था। सरकार समझ गयी तो अच्छी बात है। NRC से पीछे हट गयी तो ठीक है नहीं तो आंदोलन से इस सरकार का भी तख्ता पलट जायेगा। शाहीन बाग ही नहीं देश के हर शहर व मुहल्ले ऐसा आंदोलन करने को तैयार है।
योगेन्द्र यादव कचहरी स्थित शास्त्री घाट पर आयोजित नागरिकता अधिकार सम्मेलन में बतौर मुख्य वक्ता भाग लेने आये थे। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि एनआरएसी के विरोध में लोग आंदोलन करने को तैयार है लेकिन पुलिस उन्हें अनुमति नहीं दे रही है। पहले सीएए का समर्थन करने वालों को अनुमति दी जाती है इसके बाद विरोध करने वालों को। योगेन्द्र यादव ने कहा कि यूपी में पिछले 20 दिन मेें जो हुआ है वह कानून के साथ मजाक है। इंदिरा गांधी ने देश में इमरजेंसी लगायी थी जनता से जिस तरह उन्हें सबक सिखाया वह सभी जानते हैं। योगेन्द्र यादव ने कहा कि जिस तरह गुंडों के जरिए लाइब्रेरी में बैठे छात्रों की पिटाई करायी गयी। जेएनयू में गुंडों को भेज कर उन्हें पुलिस की सुरक्षा दिलायी गयी। ऐसा करने का किसी को अधिकार नहीं है। (Source : Patrika)
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2NMo7SF
via
IFTTT
Social Plugin