भारतीय टीम ने ऑकलैंड में 203 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य पाते हुए न्यू जीलैंड को सीरीज के पहले टी-20 में 6 विकेट से हराया। बड़ा लक्ष्य था और मैदान भी विदेशी था लेकिन टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर ने जिस ढंग से खेला, वह वाकई तारीफ के काबिल है। इसे बाद मिडल ऑर्डर ने भी कमाल किया। (#IPL2020)
सबसे बड़ी बात यह है कि भारतीय टीम की KL राहुल को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर इलेवन में रखने की रणनीति के कारगर होने का मतलब युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत की मुश्किलों का बढ़ना होगा।
दिल्ली के इस ताबड़तोड़ बल्लेबाज को टीम मैनेजमेंट ने पूरा विश्वास जताते हुए लगातार मौके दिए लेकिन पंत ने हर मोर्चे पर निराश किया। विकेटकीपिंग में वह शुरू से अच्छे नहीं थे और बैटिंग में भी वह अपनी भूमिका समझने में नाकाम रहे।
कप्तान कोहली केएल की दोहरी भूमिका से संतुष्ट नजर आ रहे हैं और जब तक राहुल का बल्ला बोलेगा तब तक नहीं लगता कि दस्ताने उनके हाथों से बाहर आएंगे।
राहुल जिस फॉर्म में हैं उसे देखते हुए ऋषभ पंत को फिलहाल तो मौका मिलते नजर नहीं आ रहा है। इस बारे में विराट ने भी कहा था कि केएल राहुल राहुल द्रविड़ की तरह विकेटकीपिंग करके टीम का संतुलन बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2RpybmK
via
IFTTT
Social Plugin