यूपी में बिजली बिल बकाएदारों के लिए आई बुरी खबर,CM योगी ने जारी किया अब ये नया फरमान


उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिला से एक बड़ी खबर सामने आई है,जिसमें यह खुलासा हुआ है की बिजली निगम अब 31 जनवरी के बाद मॉर्निंग रेड करेगा.निगम ने फ़िलहाल उपभोक्ताओं को आसान क़िस्त में योजना के फायदे देने के लिए इस अभियान को स्थगित किया है.पिछली बार हुए अभियान के दौरान सिर्फ 2 दिन में ही निगम ने 49 लोगों पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था.हालांकि अब 31 जनवरी के बाद फिर से इस अभियान को शुरू किया जाएगा जिसमें आसान क़िस्त में योजना का लाभ नहीं उठाने वाले सभी बकाएदारों को मॉर्निंग रेड में बड़ी परेशानी उठानी पड़ सकती है.

दरअसल इस योजना के तहत 100 फ़ीसदी तक ब्याज दर माफ़ होता है.योजना का लाभ उठाने के लिए कलेक्शन सेंटर जन सेवा केंद्र और ई. सुविधा सेंटर के जरिये रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है.इसके अलावा अपने उपकेंद्र पहुंच कर भी इस योजना का लाभ ले सकते है.लेकिन प्रशासन और सरकार ने चेतावनी जारी कर लोगों से कहा है की,यदि इस योजना के अंतर्गत भी लोगों ने अपना बकाया बिल नहीं जमा कराया तो 31 जनवरी के बाद मॉर्निंग रेड में उनके साथ सख्ती बरती जाएगी.
(सोर्स : अमर उजाला)

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2GmTmQb
via IFTTT