JNU हिंसा : मुंह छुपा कर आतंकवादी आते हैं, देशभक्त नहीं


जेएनयू में हुए अटैक की निंदा करते हुए बॉलीवुड एक्टर और सावधान इंडिया के होस्ट रह चुके सुशांत सिंह ने भी ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

सुशांत सिंह ने ट्वीट में नकाबपोश गुंडों की तुलना आतंकवादियों से की है. रविवार रात को जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में नकाबपोश लोगों द्वारा छात्रों और शिक्षकों पर किये हमले की चारों तरफ कड़ी निंदा हो रही है. छात्रों और शिक्षकों पर हुए इस हमले को लेकर न केवल आमलोगों ने बल्कि बॉलीवुड और राजनीति से जुड़े कई फ़िल्मीजगत कलाकारों ने भी ट्वीट आपत्ति जताई है.


सुशांत सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, "स्ट्रीट लाइट और इंटरनेट बंद करके, सीसीटीवी कैमरे तोड़कर और मुंह छुपा कर चोर और आतंकवादी ही आते हैं, देशभक्त नहीं." सुशांत सिंह का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है, साथ ही लोग इसपर खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं.


सुशांत सिंह ने एक और ट्वीट किया. इसमें उन्होंने लिखा, "बिना मुंह ढंके, दिन के उजाले में गेटवे ऑफ इंडिया जा रहा हूं. देशभक्तों और देश के नौजवानों के साथ खड़े होने के लिए. आइये आप भी मुंबईकर. आत्मशुद्धी का हवन हो रहा है, आ जाइए."
( न्यूज सोर्स : एनडीटीवी )

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2FpIY9C
via IFTTT