JNU हिंसा : क्या अमित शाह के इशारे पर हुई JNU में हिंसा? वायरल हो रहा उनका यह बयान


जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में बीते रविवार लाठी-डंडों से लैस करीब 50 नकाबपोश बदमाशों ने छात्रों व शिक्षकों पर हमला कर दिया। हमलावरों में लड़कियां भी शामिल थीं। आरोपियों ने हॉस्टल में तोड़फोड़ की और वहां खड़ी कारों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इस हमले में JNUSU अध्यक्ष आइशी घोष बुरी तरह घायल हो गईं। हमले में कुल 24 लोग घायल हैं। इनमें 5 शिक्षक और 19 छात्र हैं। वहीं इस हिंसा के बाद सोशल मीडिया पर #jnuviolence और #JNUattack ट्रेंड कर रहा है।


भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का एक पुराना बयान भी काफी शेयर किया जा रहा है। दरअसल गृहमंत्री ने अपने एक बयान में कहा था कि, “टुकड़े-टुकड़े गैंग को दंड देने का वक्त आ गया है।” लोग उनके इस बयान को जेएनयू में हुए हिंसा से जोड़ कर देख रह हैं। लोग अमित शाह के बयान को ट्विटर पर शेयर कर इस घटना के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। एक ट्विटर यूजर खुर्शीद अहमद @KhursheedAhmedA ने अखबार में छपे अमित शाह के पुराने बयान को शेयर किया है। साथ ही उन्होंने लिखा, “क्या गृहमंत्री अमित शाह अपने पद पर बने रहने के लायक हैं? जेएनयू में इस अशांति के लिए वे पूरी तरह से जिम्मेदार हैं।”

गौरतलब है कि अमित शाह ने दिल्ली में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था, “जनता को गुमराह कर दिल्ली का माहौल बिगाड़ा जा रहा है। अब टुकड़े-टुकड़े गैंग को सजा देने का वक्त आ गया है। दिल्लीवासियों को उन्हें सजा देनी चाहिए।” उन्होंने नागरिकता कानून को लेकर हो रहे प्रदर्शनों का जिक्र करते हुए कहा था कि कांग्रेस की अगुवाई में विपक्ष ने भ्रम फैलाया है।

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/37VHKiT
via IFTTT