ग्वालियर। 10 जनवरी को वर्ष 2020 का पहला उपछाया चंद्रग्रहण पड़ेगा। लेकिन इस उपछाया चंद्रग्रहण की वजह से सूतक नहीं लगेगा। साथ ही किसी भी प्रकार के नियम भी लागू नहीं होंगे। साथ ही राशियों पर भी इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।
ज्योतिषाचार्य एचसी जैन के अनुसार 2020 का पहला उपछाया चन्द्रग्रहण 10-11 जनवरी की रात पौष पूर्णिमा को पड़ेगा। लेकिन उपछाया ग्रहण होने के कारण जातकों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और न ही इसका सूतक लगेगा। लेकिन इसका प्राकृतिक, आर्थिक व सामाजिक स्थिति पर प्रभाव पड़ेगा। यह ग्रहण कनाडा, ब्राजील, अर्जेंटीना आदि को छोड़कर भारत सहित पूरे विश्व में दिखेगा।
उपछाया चंद्रग्रहण में चंद्र बिम्ब काला दिखाई नहीं देता है, बल्कि मलिन छाया दिखाई देती है। इसलिए इसे वास्तव में ग्रहण नहीं माना जाता है। इस दिन मंदिरों के पट बंद नहीं होंगे।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/35EiMTk

Social Plugin