CAA: मुसलमानों के लिए सिख, ईसाइयों ने भी बुलंद की आवाज


केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लागू नगरिकता संशोधन कानून में मुसलमानों को बाहर रखने के खिलाफ पूरे देश में विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। अब सिख समुदाय के लोग भी तख्त के खिलाफ हो गए हैं। ईसाइयों ने भी आवाज बुलंद की है।

अकाली दल के मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, “भाजपा के साथ बैठक के दौरान हमें सीएए पर अपने रुख पर पुनर्विचार करने के लिए कहा गया था लेकिन हमने ऐसा करने से मना कर दिया। शिरोमणि अकाली दल इस बात पर अडिग है कि मुसलमानों को सीएए से बाहर नहीं रखा जा सकता है।”

वहीं दूसरी ओर ईसाइ समुदाय के एक समूह ने बंगाल के राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है, “कुछ समूह धार्मिक अल्पसंख्यकों को खत्म करने और हमारे लोकतांत्रिक, संप्रभु और धर्मनिरपेक्ष भारत को एक तथाकथित ‘हिंदू राज्य’ में बदलने के लिए ‘खुला आह्वान’ कर रहे हैं। अल्पसंख्यक इस तरह के दमनकारी आह्वान से असुरक्षित महसूस करते हैं।” सोमवार को कोलकाता के संत पॉल कैथेड्रल में हजारों की संख्या में लोगों ने मार्च निकाल सीएए का विरोध जताया।
(सोर्स : जनसत्ता)

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/38pYJtB
via IFTTT