![]() |
| (Source: Indian Express) |
पीएम नरेंद्र मोदी ने बीते साल सितंबर में अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में ‘हाउडी मोदी’ इवेंट को संबोधित किया था, जिसमें 50,000 लोग उमड़े थे। अब अमेरिका के ही कई शहरों में उनकी सरकार की ओर से लाए गए संशोधित नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act) के खिलाफ भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। इनमें टेक्सास प्रांत भी शामिल है, जहां ‘हाउडी मोदी’ का आयोजन हुआ था।
बीते महीने में हार्वर्ड से लेकर सैन फ्रांसिस्को तक में इस कानून के खिलाफ प्रदर्शन हुए हैं, जिनमें पीएम नरेंद्र मोदी को विभाजनकारी राजनीति करने वाला बताया गया है।पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में धार्मिक आधार पर उत्पीड़न का शिकार हुए गैर-मुस्लिम शरणार्थियों को नागरिकता देने वाले कानून को प्रदर्शनकारी मुस्लिमों और संविधान के खिलाफ बता रहे हैं। अमेरिका में रहने वालीं 50 वर्षीय समाजशास्त्री निधि ने बताया, ‘भले ही अभी संख्या कम है, लेकिन यह सच है कि मोदी सरकार से लोगों का कुछ मोह भंग हुआ है।’
(सोर्स : जनसत्ता)
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/311usPs
via IFTTT

Social Plugin