मोदी सरकार पूरे देश में नफरत फैला रही - CAA-NRC पर बोले अयोध्या के संत


अयोध्या के अखिल भारतीय श्री पंच रामानंदी निर्वाणी अखाड़े के महंत ज्ञानदासजी महाराज ने मीडियाकर्मियों को बताया कि गरीब सभी दस्तावेज (अपनी नागरिकता साबित करने के लिए) नहीं दिखा सकता है। अपने दस्तावेजों को 20 वर्ष से अधिक समय तक कैसे रखेगें। सरकार गरीब से कैसे उम्मीद कर सकती है कि वह अपनी नागरिकता साबित करने के लिए सभी दस्तावेजों को दिखा सकेगें। लेकिन सभी गरीब भारतीय नागरिक हैं। बता दें कि कोलकता के दक्षिण 24 परगना जिले में धार्मिक नेता गंगासागर मेले में भाग लेने के लिए पहुंचे थे।

ज्ञानदासजी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बहादुरी और ईमानदारी के लिए प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि हम संत हैं। हमारा कोई धर्म नहीं, कोई जाति नहीं है। हम सब मेहमान है और मुसलमान भी, तो केंद्र सरकार ने मुसलमानों को दूसरों से अलग क्यों किया है। वे (केंद्र सरकार) पूरे देश में नफरत फैला रही हैं। अगर वे (सीएए में) मुसलमानों को शामिल करते, तो कुछ नहीं होता।
( सोर्स : कोहराम)




from WIDGETS TODAY https://ift.tt/305j98i
via IFTTT