राजगढ़ में पिछले रविवार को भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों ने नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में अपनी रैली निकाली, इस रैली के दौरान बीजेपी समर्थकों और प्रशासन के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गई थी। इस पूरी घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें डिप्टी कलेक्टर निधि निवेदिता कार्यकर्ताओं को थप्पड़ मारती हुई नजर आ रही थी, इसके अलावा बीजेपी कार्यकर्ता भी कानून का उल्लंघन करते हुए दिखाई दिए।
इस अपमान के बदले में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बुधवार को डिप्टी कलेक्टर के खिलाफ आंदोलन करने का फैसला किया था। इस विरोध प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कैलाश विजयवर्गीय, राकेश सिंह और गोपाल भार्गव जैसे दिग्गज नेता शामिल हुए थे। इस आंदोलन के दौरान सभा को संबोधित करते हुए बद्रीलाल यादव ने राजगढ़ कलेक्टर पर आपत्तिजनक बयान दिया था।
उन्होंने कहा था कि मेरी बात को गलत मत समझना, लेकिन कलेक्टर कांग्रेसियों को गोद में बैठाकर दूध पिलाती है और बीजेपी कार्यकर्ताओं को थप्पड़ मारती है. जब इस मामले ने तूल पकड़ा तो बीजेपी नेता बद्रीलाल यादव को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया। इस गिरफ्तारी पर एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बद्री लाल यादव पर तो कार्रवाई की गई लेकिन थप्पड़ मारने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि वह सिर्फ लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ऐसी कार्रवाई करते हैं।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/38J7yz5
via
IFTTT
Social Plugin