संदीप शुक्ला, ब्यूरो चीफ, ग्वालियर (मप्र), NIT:

गोपाल किरन समाजसेवी संस्था एवं जिला बाल अधिकार फोरम ग्वालियर द्वारा फोर्ट ग्वालियर इंटरनेशनल स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके संस्थापक स्कूल के प्राचार्य श्री मुख्तार हुसैन रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संगीता शाक्य डिवीजनल कमांडेंट (होमगार्ड ग्वालियर और चम्बल संभाग), मुख्य वक्ता डॉक्टर प्रवीण गौतम (Associated Professer GRMC Gwalior), फूलसिंह माथुर (CC-VV), सुनीता गौतम जी, पवन परूथी, संदीप शुक्ला पत्रकार (न्यू इंडिया टाइम्स) ग्वालियर चम्बल ब्यूरो चीफ उपस्थित हुए।
अतिथि श्रीप्रकाश सिंह निमराजे अध्यक्ष, गोपाल किरन समाज सेवी संस्था ग्वालियर और डॉक्टर मोतीलाल शर्मा और डॉ. परुषोत्तम अर्गल रहे। कार्यक्रम का संचालन वर्षा शर्मा मैडम ने बखूबी अंजाम दिया।

श्रीप्रकाश सिंह निमराजे अध्यक्ष, गोपाल किरन समाज सेवी संस्था, ग्वालियर ने अपने उद्बबोधन में कहा कि बाल अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्य की भी बात होनी चाहिए ताकि बाल अधिकार हर बच्चे की पहुंच में हो। बाल अधिकारों पर जोर शोर से काम करने की बात की ताकि बाल अधिकारों का उल्लंघन न हो। बच्चों को बाल अधिकार एवं बाल अधिकार समझौते के बारे में बताया और उनके के लिए आवश्यक नम्बर की जानकारी प्रदान कर स्कूल फोरम के महत्व पर चर्चा कर राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता पर परिचर्चा की जिसमे अदिति उचिया – अध्यक्ष, मिस्टी गुप्ता -सचिव, सोनम प्रजापति-कोषाध्यक्ष, देवेंद्र कुशवाह -उपाध्यक्ष, तमन्ना उचिया -उप सचिव प्रशांत यादव – संगठन सचिव, एफ़राज हुसैन – प्रचार सचिव, गौरव सिंह मावई – सदस्य, आयुष शर्मा – सदस्य, पीयूष उचिया -सदस्य, मनशी बैस – सदस्य, जीशान हुसैन -सदस्य, रेहान खान- सदस्य उसके बाद बच्चों ने स्कूल फॉर्म की गतिविधियों पर स्वेक्षा से अपने विचार रखे।

मुख्तार हुसैन ने बताया बाल अधिकार के कार्यक्रमों को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए हम सभी अपने कार्य के लिए वचनबद्ध हैं एवं आश्वस्त करते हैं कि हम सभी बाल अधिकार के लिए अधिक से अधिक प्रयास करेंगे . साथ ही आदरणीय सर का मार्गदर्शन सदा हमें प्राप्त होता रहे ऐसी हम आशा करते हैं।
शिक्षको में शरीक हुसैन, शिवानी वर्मा, निशा तोमर, वर्षा शर्मा, कीर्ति कदम, अंजली राजपुत, स्वेता लिखर ने अपना योगदान दिया।
कार्यक्रम के अंत में स्कूल के सभी विद्यार्थियों को पुस्तकों और स्टेशनरी का वितरण भी किया गया।
from New India Times https://ift.tt/2RPuzcF
Social Plugin