पैसों के लेन-देन को लेकर दो पक्षों में विवाद में चली गोली, दोनों पक्षों के दो लोग गंभीर रूप से घायल

वी.के.त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर-खीरी (यूपी), NIT:

पलिया कलां में बुधवार देर शाम नगर के चमन चौराहे पर दो पक्षों में लेनदेन के विवाद में हुई फायरिंग में दोनों पक्षों के 2 लोगों को गोली लगी जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार देर शाम चमन चौराहे पर लेनदेन को लेकर हुए विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच फायरिंग हुई जिसमें संगम गुप्ता पुत्र सतीश गुप्ता 25 वर्षीय मोहल्ला बाजार तथा दूसरे पक्ष के जुल्फिकार उर्फ भैया पुत्र वकार हुसैन निवासी पठान द्वितीय के निवासी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलिया पहुंचाया जहां गंभीर हालत को देखते हुए घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस ने तीन लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है।

दोनों पक्षों से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने जुल्फिकार, जुनैद, आमिर खान, साजिद खान, फिरोज खान निवासी मोहल्ला पठान द्वितीय के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307, 147, 148, 149 के तहत मुकदमा दर्ज किया, वहीं दूसरे पक्ष के मनोज गुप्ता, चंकी गुप्ता, राम गुप्ता, नीरज गुप्ता व एक अज्ञात निवासी मोहल्ला बाजार को भारतीय दंड संहिता की धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने चंकी गुप्ता, राम गुप्ता, नीरज गुप्ता को हिरासत में ले लिया वहीं बाकी अभियुक्तों की तलाश जारी है। वहीं सूचना के बाद बृहस्पतिवार सुबह एडिशनल एसपी ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया व आसपास के लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए भारी पुलिस बल घटनास्थल व आस-पास में तैनात कर दिया है।

वही दोनों घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। सूत्रों की मानें तो मोहल्ला बाजार के ही एक घर में काफी समय से अवैध रूप से जुआ खिलाने का कार्य होता था और पुलिस ने छापेमारी कर गृह स्वामिनी व उसके पुत्र को गिरफ्तार कर लिया था। आपको बता दें कि नगर में जुआ व क्रिकेट मैचों पर सट्टा खिलाने वालों ने नगर के कई घरों को कसीनो बना रखा है जहां पर खेलने वालों से परसेंटेज के आधार पर पैसा लेकर उन्हें जुआ खिलवाया जा रहा है। पुलिस की नाक के नीचे चल रहे जुआ-सट्टे के कारोबार का फलना फूलना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े कर रही है और वहीं पुलिस की गश्त की भी पोल खुलती नजर आ रही है जबकि पूरे प्रदेश या कहें पूरे देश में हाई अलर्ट है तब ऐसी घटनाओं का होना पलिया पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा कर रही है। अब देखने वाली बात यह है कि इस गंभीर घटना के बाद क्या पलिया पुलिस जागकर ऐसे अवैध काम करने वालों को उनकी सही जगह सलाखों के पीछे पहुंचा पाएगी।



from New India Times https://ift.tt/39wjvcp