ईरान की ऐश्वर्या राय कही जाती हैं ये खूबसूरत हसीना, देखें तस्वीरें...



बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय अपनी खूबसूरती के दम पर सबके दिलों में धड़कती है. ऐश्वर्या राय की स्टाइल और फैशन का हर कोई दीवाना है. आज हम एक ऐसी ही हसीना की बात करने वाले है जिसकी तस्वीरें देखकर लोग धोखा खा जाते हैं कि यह मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय की हमशक्ल तो नहीं हैं.

यह हसीना ईरान की एक मॉडल है जिसका नाम महलाघा जाबेरी है. महलाघा जाबेरी दिखने में बिल्कुल ऐश्वर्या राय जैसी ही है. भारतीय फैन्स इस हसीना को ईरान की ऐश्वर्या राय भी कहते है. महलाघा ईरान की फैमस मॉडल हैं और फिलहाल कैलिफोर्निया में रह रही हैं.


30 साल की हो चुकी महलाघा जाबेरी अभी तक अविवाहित ही है. मॉडल होने के साथ ही यह अपने फिगर का भी खास ख्याल रखती है. इस मॉडल का जीरो फिगर देख लोग भी हैरान रह जाते है. स्टाइल और खूबसूरती में भी यह मॉडल किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है.


महलाघा को योग करना बेहद पसंद है और यह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है. सोशल मीडिया पर इस मॉडल की हॉट तस्वीरें अक्सर वायरल होती रहती है.



from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2RwcKAt
via IFTTT