सैंपऊ पुलिस और वन विभाग की टीम ने अवैध चम्बल बजरी से भरे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को किया जब्त

यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

सैंपऊ पुलिस और वन विभाग की टीम ने प्रतिबंधित चम्बल बजरी के परिवहन पर रोकथाम के लिए संयुक्त कार्यवाही करते हुए चम्बल बजरी से भरे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है।

पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा आईपीएस ने बताया है कि प्रतिबंधित चम्बल बजरी की अवैध निकासी एवं परिवहन की रोकथाम के लिए धौलपुर पुलिस, वन विभाग और खनिज विभाग के साथ मिलकर लगातार प्रभावी कार्यवाही कर रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सैपऊ थानाधिकारी अनूप चौधरी उप निरीक्षक के नेतृत्व में थाना पुलिस और वन विभाग की टीम ने चम्बल बजरी परिवहन पर संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए अवैध चम्बल बजरी से भरे हुए एक ट्रैक्टर को मय ट्रॉली जब्त किया है। उक्त टीम ने विक्रमपुरा चौराहे से एक बिना नम्बरी मैसी फर्गुसन 241 डीआई ट्रैक्टर मय ट्रॉली को चम्बल बजरी से भरी पाये जाने पर जब्त किया है, जिसके विरुद्ध आईपीसी की धारा 379 व 29/51 वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 एवं 41, 42 फॉरेस्ट अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर अनुसंधान कराया जा रहा है।



from New India Times https://ift.tt/2vwsRW2