ऑनलाइन ट्रेडिंग खुदरा व्यापार पर भारी खतरा विषय पर गोष्ठी का आयोजन

साबिर खान, मथुरा/लखनऊ (यूपी), NIT:

राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित कुमार गुप्ता मथुरा, अनिल कुमार अग्रवाल जी के सोंख रोड स्थित प्रतिष्ठान पर आये जहाँ गोष्ठी का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता ने खुदरा व्यापार पर “ऑनलाइन ट्रेडिंग खुदरा व्यापार पर भारी खतरा” विषय पर विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश में एक रथयात्रा निकाली जा रही है ऑनलाइन ट्रेडिंग के खिलाफ, हम देश की केंद्र सरकार को इतना मजबूर कर देंगे कि खुदरा व्यापार को बढ़ावा देने के लिए तथा ऑनलाइन ट्रेडिंग को कम करने के लिए संसद में पारित करेगी। वरिष्ठ प्रदेश महामंत्री जगत प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि सरकार को सूचना चाहिए कि देश में व्यापार कम होता चला जा रहा है, रोजगार कम हो रहे हैं, इस ओर सरकार को ध्यान देना चाहिए।इस अवसर पर प्रदेश मंत्री मानवेंद्र पाण्डव ने कहा अध्यक्ष जी के द्वारा ऑनलाइन ट्रेडिंग के विरोध में राष्ट्रीय व्यापार बचाव रथ यात्रा निकाली जा रही है वह ऐतिहासिक है, जब मथुरा में रथयात्रा यात्रा आएगी तो उसका भव्य स्वागत किया जाएगा और रथयात्रा को सफल बनाने के लिए अभी से जनसंपर्क अभियान शुरू किया जाएगा।

इस अवसर पर राष्ट्रीय मंत्री गजेंद्र शर्मा, प्रदेश कोषाध्यक्ष युवा देवेंद्र अग्रवाल, जिला अध्यक्ष आशुतोष गर्ग, जिला कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, जिलाध्यक्ष महिला प्रतिमा सिंह, आगरा जिला अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, जिला महामंत्री लोकेश नौलखा, महिला जिला महामंत्री कौशल अग्रवाल जिला, अध्यक्ष युवा श्याम बिहारी पालीवाल, जिला कोषाध्यक्ष बनवारी लवानिया, जिला महामंत्री युवा,कपिल गोयल पूजा शर्मा, संजय गुप्ता, मनोज ब्रजवासी, विष्णु दत्त अग्रवाल महेश वार्ष्णेय आदि उपस्थित थे।



from New India Times https://ift.tt/2tjvppY