बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में 'शाहीन बाग प्रोजेक्ट' पर काम शुरू कर दिया है. वहीं आम आदमी पार्टी लगातार बीजेपी पर इस मुद्दे को लेकर हमलावर हो रही है. बीजेपी ने 'शाहीन बाग में कौन किधर' अभियान शुरू किया है.
इस दौरान बीजेपी आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस और लोगों से पूछेगी कि वे शाहीन बाग के समर्थन में हैं या विरोध में? गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने दिल्ली चुनाव (Delhi Election) की कमान संभाले हुए हैं. बीजेपी एक फरवरी से अपने 200 सांसदों को चुनाव में लगाएगी.
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने ट्वीट कर अमित शाह पर हमला बोला है. संजय सिंह ने अमित शाह द्वारा चुनावी सभाओं में बार-बार शाहीन बाग का जिक्र करने पर ट्वीट कर तंज किया है उन्होंने लिखा है "शाहीन बाग शाहीन बाग शाहीन बाग शाहीन बाग शाहीन बाग शाहीन बाग शाहीन बाग शाहीन बाग, जनता: “भाई तू गृह मंत्री है या बस का कंडक्टर”
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2vr6XU9
via
IFTTT
Social Plugin