मच्छरों से पैदा होने वाली ये बीमारियां ले सकती है आपकी जान


मच्छरों से फैलने वाली बीमारियां किसी परजीवी या वायरस के कारण हो सकती हैं. यदि आप मच्छर से समृद्ध क्षेत्र में रह रहे हैं तो इन संक्रमणों की संभावना अधिक हो जाती है. हर साल मच्छारों के कारण ना सिर्फ कई गंभीर बीमारियां फैलती हैं बल्कि ये लाखों लोगों कर मौत का भी कारण बनता है.

डेंगू: यह एडीज मच्छरों द्वारा फैलता है. इस बीमारी के लक्षण मांसपेशियों में दर्द, तेज बुखार, तेज सिरदर्द, आंखों के पीछे दर्द आदि हैं.

मलेरिया: यह प्लाजमोडियम के कारण होता है और मादा एनोफिलीज मच्छर द्वारा फैलता है. रोगों में बुखार, सतर्कता कम होना, सांस की तकलीफ, एनीमिया के लक्षण आदि जैसे लक्षण दिखाई देते हैं.

चिकनगुनिया: यह एक वायरल बीमारी है जो तेज बुखार, चकत्ते, मतली, थकान आदि जैसे संकेतों के साथ आती है.

पीला बुखार: यह एक तीव्र वायरल बीमारी है जिसमें बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, पीलिया, मतली, थकान, उल्टी आदि जैसे लक्षण दिखाई देते हैं.

जीका वायरस: यह एक वायरल संक्रमण है जो मूल रूप से दुनिया के उष्णकटिबंधीय (Tropical) और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों (subtropical regions) में होता है.

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2T5GAwR
via IFTTT