इस सरकार की सबसे बड़ी दिक्कत छात्र हैं, इसलिए अगली बार...


फिल्मों में अपनी जबरदस्त एक्टिंग से नाम कमाने वाले जीशान अय्यूब ने अपने ट्वीट से सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं. इन दिनों एक्टर जेएनयू मामले को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव दिखाई दे रहे हैं. जीशान अय्यूब का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें उन्होंने बताया कि इस सरकार की सबसे बड़ी दिक्कत छात्र हैं.


जीशान अय्यूब का सरकार को निशाना साधने वाला ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है. अपने ट्वीट में एक्टर ने लिखा, "दोस्तों, इस सरकार की सबसे बड़ी दिक्कत छात्र हैं. अगली बार जब भी, जहां भी जमा हों, अपने हाथ में एक किताब रखिये, कोई भी, अगर किताब मुश्किल हो तो अपने पास एक पेन ही रख लीजिए. आइये ये लड़ाई सब छात्र बनकर लड़ें." अपने ट्वीट के जरिए जीशान अय्यूब ने फैंस को संदेश दिया कि अगली बार जब वह किसी मुद्दे पर आवाज उठाएं तो एक छात्र बनकर उठाएं. बीते रविवार जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में कुछ नकाबपोश लोगों ने छात्रों और शिक्षकों पर हमला कर दिया था. इस हमले में छात्रों और शिक्षकों समेत 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/37PS7Vf
via IFTTT