CPI नेता कन्हैया कुमार को बिहार में पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. जेएनयू छात्रसंघ के पूर्वअध्यक्ष कन्हैया कुमार CAA-NRC-NPR के विरोध में एक महीने की जन-गण-मन यात्रा की शुरूआत करने बेतिया जा रहे थे जहां उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
कन्हैया कुमार ने ट्वीट कर बताया"आज बापू-धाम (चम्पारण) में गांधीजी को नमन करके ग़रीब-विरोधी CAA-NRC-NPR के विरोध में एक महीने की जन-गण-मन यात्रा की शुरूआत होनी थी. समाज के सभी तबक़ों के लोग इस यात्रा में शामिल होने के लिए मौजूद हैं, लेकिन प्रशासन ने कुछ देर पहले हम सबको हिरासत में ले लिया है.पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद कन्हैया कुमार भितिहरवा गांधी आश्रम के बाहर धरने पर बैठ गए हैं.
कन्हैया कुमार ने कहा "गांधी के विचारों पर हमला किया जा रहा है. एक साजिश के तहत इस यात्रा को रोका गया है. हम लोग कानून को मानने वाले लोग हैं हम प्रशासन से टकराव नहीं करेंगे हम संघर्ष करते रहेंगे"
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/314tgeh
via
IFTTT
Social Plugin