इस साल होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इसके लिए पार्टियों द्वारा जनता के सामने लुभावने वादें किए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी दोबारा सत्ता में आने के लिए बड़ा वादा किया है। सीएम केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले छात्रों को मुफ्त बस यात्रा का वादा किया है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को टाउन हाल में आयोजित बैठक में दोबारा सरकार बनने पर छात्रों को मुफ्त बस यात्रा का वादा पूरा करने की बात कही। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी सरकार के पांच साल में किए गए कार्यों की उपलब्धियां भी गिनाईं। उन्होंने कहा कि अगर उनकी पार्टी एक बार फिर सरकार बनाने के लिए चुनी जाती है तो महिलाओं के साथ साथ ही छात्रों को भी मुफ्त में बस यात्रा की सुविधा दी जाएगी।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/35oZ8uE
via
IFTTT
Social Plugin