जेएनयू की छात्र नेता आइशी घोष एवं वरिष्ठ पत्रकार आरिफा खानुम शेरवानी पहुंची भोपाल के इंदिरा प्रियदर्शिनी कालेज

अबरार अहमद खान, भोपाल (मप्र), NIT:

भोपाल के इंदिरा प्रियदर्शिनी काॅलेज में जेएनयू की छात्र नेता आइशी घोष एवं वरिष्ठ पत्रकार आरिफा खानुम शेरवानी के पहुंचने पर छात्रों ने ज़ोरदार स्वागत किया। बता दें कि यह वही आइशी घोष हैं जिन्हों ने जेएनयू में कुछ दिन पूर्व एबीपी के गुंडों की गुंडागर्दी के खिलाफ अपनी आवाज़ बुलंद की थी।

इस मौके पर उन्होने काॅलेज के छात्रों का आभार वयक्त करते हुए कहा कि यह मध्यप्रदेश के भोपाल का पहला काॅलेज है जिस के छात्रों ने सीएए एवं एनआरसी जैसे काले क़ानून के खिलाफ जेएनयू की आवाज़ के साथ आवाज़ उठाई। आगे उन्होंने कहा कि छात्र और छात्राओं को दमन के खिलाफ हमेशा आवाज़ उठाना चाहिए। वरिष्ठ पत्रकार आरिफा खानुम शेरवानी ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं और इन बच्चों का भविष्य मोदी सरकार खत्म कर रही है। आज नौजवानों को रोज़गार नहीं है और मोदी सरकार हिंदू मुस्लिम कर रही है। काॅलेज के संचालक विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि मोदी सरकार शिक्षक संस्थाओं को बर्बाद करने में लगी है, मोदी सरकार संघ विचारधारा को चलाना चहाती है। यह लड़ाई विचारधारा की लडाई है। मोदी सरकार शिक्षक संस्थाओं को बर्बाद करने मे लगी है। यह लड़ाई विचारधारा की लडा़ई है जो जेएनयू लड़ रहा है। जेएनयू ने देश को नई दिशा दी है, छात्र आंदोलन को जीवित किए हुऐ हैं।



from New India Times https://ift.tt/2Ubist7