कर्मचारी कांग्रेस ने नव वर्ष में विधायक कांतिलाल भूरिया का किया स्वागत

रहीम शेरानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

नए वर्ष के आगमन के प्रथम दिन 1 जनवरी, बुधवार को मप्र कर्मचारी कांग्रेस ने झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया का स्वागत कर उनसे जिले के कर्मचारियां की शेष रही मांगों के संबंधी आवशयक चर्चा की एवं नए वर्ष में इन मांगों का भी मप्र शासन से निराकरण करवाने हेतु आग्रह किय।
मप्र कर्मचारी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भेरूसिंह सोलंकी के नेतृत्व में जिला प्रवक्ता जफफर उल्ला खान, तहसील अध्यक्ष प्रदीप भालेराव, जोतसिंह परमार, संयुक्त सचिव लीला चैहान, कोषाध्यक्ष श्रीमती हेलन वसुनिया, उपाध्यक्ष श्रीमती अन्नू भाबोर एवं मप्र लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ के पदाधिकारी अषोक चैहान आदि ने विधायक श्री भूरिया के गोपाल कॉलोनी स्थित कार्यालय पर पहुंचकर उनका स्वागत कर नव वर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की।

विधायक ने निराकृत करने का दिया आश्वासन
विधायक श्री भूरिया एवं मप्र शासन का पूर्व में कर्मचारियों के हितार्थ लिए गए निर्णयों हेतु उनका आभार मानकर शेष मांगों में हाल ही में महिला एवं बाल विकास विभाग में कई कर्मचारियों को नियमानुसार वर्ष 2014 से समयमान वेतनमान नहीं मिलने एवं कई अन्य समस्याएं एवं मांगे रखकर उनकी निराकरण की पहल करने हेतु अनुरोध किया। जिन्हें भी निराकृत करने का आश्वासन विधायक श्री भूरिया की ओर से दिया गया।



from New India Times https://ift.tt/35gB0dy