कृषि उपज मंडी देवरी का एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण

राकेश यादव, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

कृषि उपज मंडी देवरी में डाक नीलामी के लिए एसडीएम आर के पटेल ने मंडी परिसर को आदेशित किया था कि 1 जनवरी से सभी व्यापारी मंडी प्रांगण में आकर किसानों की उपज की खरीदी करें।

एसडीएम ने औचक निरीक्षण किया तो माणकचंद पेट्रोल पंप के पास खेम चंद जैन की दुकान पर मक्का की खरीदी की जा रही थी, उन्होंने निरीक्षण किया तो स्टाक पंजी में स्टाक किसी चीज का ज्यादा तो किसी चीज का कम पाया गया। एसडीएम ने समस्त पंजी का मिलान किया एवं 5% मंडी शुल्क जमा करने के लिए निर्देशित किया।



from New India Times https://ift.tt/2u9D4Hi