मनरेगा मजदूरों को सैलरी के लिए पैसों की किल्लत


मनरेगा के तहत कामगारों का वेतन नहीं मिलने की खबर है। टेलीग्राफ की खबर के अनुसार मनरेगा के तहत काम करने वाले लोगों को दिसंबर महीने से मजदूरी का भुगतान नहीं हो पा रहा है। खबर के अनुसार वित्त मंत्रालय ग्रामीण रोजगार योजना मनरेगा के लिए 5000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त फंड देने पर सहमत हो गया है जबकि आवश्यकता 20 हजार करोड़ रुपये की है।


खबर में वित्त मंत्रालय के दो अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि जनवरी में इस संबंध में बैठक हो चुकी है। बैठक में 5000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त फंड देने पर सहमति बन चुकी है। इस संबंध में यूपी के सीतापुर में मनरेगा मजदूरों के बीच काम करने वाली सामाजिक कार्यकर्ता रिचा सिंह का कहना है कि यहां मजदूरों को 12 दिसंबर 2019 के बाद से मजदूरी नहीं मिली है।

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/310oE8U
via IFTTT