Lenovo ने भारतीय बाजार में अपनी टैबलेट सीरीज़ को बढ़ाते हुए Lenovo M10 का नया मॉडल लेनोवो एम10 एफएचडी पेश किया है। यह टैबलेट शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। शॉपिंग साइट पर Lenovo M10 HD 13,990 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है।
Lenovo M10 FHD की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह टैबलेट 10.1 इंच की फुलएचडी डिसप्ले सपोर्ट करता है जो आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी है। एक डिवाईस एंडरॉयड 9.0 पाई पर पेश किया गया है जो 1.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट पर रन करेगा। Lenovo M10 FHD में 3 जीबी की रैम मैमोरी दी गई है। यह टैबलेट32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है.
फोटोग्राफी के लिए Lenovo M10 FHD के बैक पैनल पर 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर दिया गया है और सेल्फी के लिए यह डिवाईस 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। नोवो एम10 का यह मॉडल डुअल बैंड वाई-फाई पर बना है जिसमें साथ ही 4जी सपोर्ट मौजूद है। पावर बैकअप के लिए इस डिवाईस में 7,000एमएएच की बड़ी बैटरी मौजूद है।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2O6veFs
via
IFTTT
Social Plugin